आँचल दुग्ध संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, देखें ये खास रिपोर्ट

लालकुआँ:– नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यालय में अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में महिला डेरी कर्मियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए दीपावली पर्व पर एरियर देने का निर्णय लिया गया

बैठक में संघ के प्रशासनिक भवन एवं मीटिंग हॉल के निर्माण कार्य को शीघ्र गति देने पर बल दिया गया। साथ ही संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह एवं सामान्य वार्षिक अधिवेशन को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:- देर रात्रि शराब के नशे में व्यक्ति ने पत्नी की हत्या, खून से सना सना था पूरा घर, जाने पूरा मामला

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि संघ अपने सभी सदस्यों व कर्मचारियों के परिश्रम और योगदान को हमेशा सम्मानित करता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देने का फैसला, जाने पूरा मामला

बैठक में संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, आनन्द सिंह नेगी, किशन सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ के महाप्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर महिला डेरी कर्मियों में दीपा देवी रैकवाल, दीपा देवी, खष्टी देवी, हेमा देवी, पुष्पा देवी, शांति कोरंगा, मुन्नी देवी आर्या एवं नीमा शाह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

सम्बंधित खबरें