Ad

लालकुआँ:- तहसील दिवस में गूंजा सुभाष नगर का दर्द — अधूरी पाइपलाइन से परेशान लोग

लालकुआँ। वार्ड संख्या 5 सुभाष नगर में नई पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन डालने के लिए की गई खुदाई को अधूरा छोड़ देने से गलियाँ और सड़कें अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अधूरी खुदाई के कारण जगह-जगह मलबा, कीचड़ और पानी भर गया है। इससे आमजन का आवागमन बेहद मुश्किल हो गया है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों के गिरने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। गली में भरे गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप और दुर्गंध फैल रही है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराध पर नकेल: कालाढूंगी व लालकुआ में जुआ अड्डे ध्वस्त, लाखों की नकदी बरामद

निवासियों का कहना है कि बरसात के दौरान यह समस्या और गंभीर रूप ले लेती है। कई बार शिकायतों के बावजूद न तो पाइपलाइन का काम पूरा हुआ और न ही सड़क की मरम्मत की गई। लोगों ने नगर प्रशासन और जल संस्थान पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज़:- लालकुआँ में भारी वाहन की एंट्री v/s नो एंट्री को लेकर मचा महासंग्राम, देखें रिपोर्ट:-

इस संबंध में वार्ड के पूर्व सभासद डॉ. राजकुमार सेतिया ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से हस्तक्षेप कर अधूरे कार्य को तत्काल पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधूरी पाइपलाइन स्थानीय जनता के लिए मुसीबत बन चुकी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर सड़क को आवागमन योग्य बनाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 29 अक्टूबर से होगी राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता, देखें अपडेट...

स्थानीय नागरिक सतीश, गिरीश लोश्री, संजीव, ज़ंगे बटेर सहित वार्डवासी अब एकजुट होकर इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें