
उत्तराखंड: टिहरी जनपद से शनिवार को एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों पर अचानक पेड़ गिर गया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में एक 16 वर्षीय छात्र आरभ बिष्ट, पुत्र दरमियान सिंह और एक 14 वर्षीय छात्रा मानसी, पुत्री ईश्वर सिंह शामिल हैं, जो घुमेटीधार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते थे। स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक पेड़ गिरने से उनकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।