Ad

उत्तराखंड। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आय से अधिक संपत्ति का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, मांगा जवाब

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में प्रदेश सरकार के वर्तमान केबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आय से अधिक सम्पति रखने संबंधी याचिका में गणेश जोशी के अधिवक्ता को वाद की कॉपी देने को कहा है।

न्यायमूर्ती विवेक भारती शर्मा की एकलपीठ ने आज अपनी सेवा के आखिरी सुनवाई के दिन ऊत्तराखण्ड के राज्य कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ दायर आय से अधिक सम्पति रखने के आरोप में दायर याचिका में सुनवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- त्योहार की रात मातम में बदली, पौड़ी में पिता ने मासूम को खाई में फेंका और खुद भी, जाने पूरा मामला

न्यायालय ने जोशी से कहा है कि इसपर वे अपना जवाब 23 जुलाई तक प्रस्तुत करें। एकलपीठ ने याचिकाकर्ता से ये भी कहा कि इस जवाब का वे प्रति उत्तर भी दें। मामले की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने अगली सुनवाई 23 जुलाई के लिए तय की है। यह भी बता दें कि न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा 12 जून को सेवानिवृत्त हो चुके है। अब मुख्य न्यायाधीश द्वारा तय कोई एकलपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड:- यहाँ खाई में गिरी कार में लगी आग, पति-पत्नी और बेटे की मौके पर जलकर मौत, दूसरा बेटा घायल, जाने पूरी रिपोर्ट

मामले के अनुसार देहरादून निवासी आर.टी.आई.एक्टिविस्ट विकेश सिंह ने उच्च न्यायलय में कृषि और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ वाद दायर कर कहा कि उन्होंने, सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। अभी भी ये सरकार के चहेते केबिनेट मंत्री है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पुरस्कार

जब वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए तब इन्होंने शपथपत्र में कहा था कि उनकी सार्वजनिक सम्पति 9 करोड़ की है, जबकि वे प्रदेश के केबीनेट कृषि मंत्री है। उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि इनके द्वारा बागवानी क्षेत्र में गड़बड़ी, विदेश टूर व निर्माणाधीन सैन्य धाम में भी गड़बड़ी की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें