
मसूरी। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। पेट्रोल और डीजल से भरा एक भारी ट्रक पेट्रोल पंप के सामने अचानक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद ट्रक के ईंधन टैंक फट गए और पेट्रोल-डीजल का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में आग लगने का खतरा मंडराने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक देहरादून से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति लेकर केम्पटी स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। चालक ने हैंड ब्रेक लगाकर ट्रक खड़ा किया और पंप की ओर चला गया, तभी ट्रक अचानक धीरे-धीरे पीछे की ओर खिसकता हुआ खाई में गिर पड़ा।
खाई में गिरते ही टैंक फट गए और ईंधन तेजी से बहने लगा। पेट्रोल की गंध और वाष्प पूरे क्षेत्र में फैल गई, जिससे दमघोंटू माहौल बन गया। रिसाव का तेल सड़क तक पहुंच गया, जिसके चलते आसपास अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही केम्पटी पुलिस और मसूरी फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। फायर सर्विस ने इलाके को घेरते हुए आग लगने की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली का समय होने के कारण किसी भी पटाखे या चिंगारी से भीषण विस्फोट हो सकता था।
फायर ऑफिसर धीरज तडियाल ने बताया, “अगर यही हादसा दीपावली की रात को हुआ होता तो एक किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही हो सकती थी। सौभाग्य से समय पर कार्रवाई हुई और कोई जनहानि नहीं हुई।” फायर टीम ने विशेष पाइपों की मदद से ट्रक से ईंधन को एक अन्य खाली टैंकर में ट्रांसफर कर खतरे को टाल दिया।
उधर, पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि या तो हैंड ब्रेक पूरी तरह नहीं लगा था या वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी। तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में जांच जारी है।
स्थानीय प्रशासन और फायर सर्विस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस घटना ने ईंधन ढोने वाले भारी वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












