
रामनगर — शहर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से लथपथ शव सिंचाई नहर के किनारे बरामद हुआ। युवक की बेहद बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। मृतक की पहचान आदर्श नगर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय समीर उर्फ लक्की के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने मोहल्ला गूलरघट्टी स्थित भगवान दास की चक्की के पीछे सिंचाई नहर किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से खून से सना एक बड़ा पत्थर भी बरामद किया गया है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका और मजबूत हो गई है।
इसी दौरान मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सिर पर पत्थर से वार कर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक के दोस्तों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का जल्द खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।











