
(देहरादून): उत्तराखंड के डोईवाला क्षेत्र से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। बुल्लावाला में सौतेली मां प्रिया ने गुस्से में आकर अपने चार साल के सौतेले बेटे विवान को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर फर्श पर जा लगा और गंभीर चोट लग गई। ब्रेन हेमरेज के कारण विवान की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और ब्रेन हेमरेज की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी प्रिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
झूठी कहानी से खोलनी चाही सच्चाई पर पर्दा
घटना 27 अक्टूबर की बताई जा रही है। प्रारंभ में प्रिया ने पति राहुल कुमार को फोन कर कहा कि विवान शौचालय में गिर गया था। उस समय राहुल ड्यूटी पर थे। लेकिन जब मामला संदिग्ध लगा, तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। रिपोर्ट आने के बाद पिता राहुल ने पुलिस को बताया कि प्रिया अक्सर विवान के साथ क्रूर व्यवहार करती थी और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करती थी।
पूछताछ में सौतेली मां ने किया जुर्म कबूल
पिता राहुल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 2 नवंबर को प्रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रिया ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने गुस्से में विवान को धक्का दिया, जिससे उसका सिर फर्श पर लगा और वह बेहोश हो गया। बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
राहुल ने बताया कि उनकी पहली पत्नी अन्नू की कैंसर से मौत के बाद उन्होंने 2022 में प्रिया से दूसरी शादी की थी, लेकिन समय के साथ प्रिया का व्यवहार विवान के प्रति कठोर होता गया।
क्षेत्र में शोक और आक्रोश
मासूम विवान की मौत की खबर से बुल्लावाला क्षेत्र में शोक की लहर है। पिता राहुल गहरे सदमे में हैं, वहीं स्थानीय लोग भी घटना से बेहद व्यथित और आक्रोशित हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यह घटना समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि बाल क्रूरता और घरेलू हिंसा जैसे मामलों के प्रति सतर्कता और संवेदनशीलता कितनी जरूरी है।











