उत्तराखंड:- यहाँ महिला के प्रेमी ने अपने जीजा संग मिलकर की प्रेमिका के पति की हत्या, जाने पूरा मामला

काशीपुर। काशीपुर के ढेलापुल के पास हुई सचिन की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, लेकिन पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों और अवैध संबंधों के काले चेहरे को उजागर कर दिया।दरअसल मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध रखने वाले युवक ने अपने कुख्यात जीजा के साथ मिलकर सचिन की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को तमंचा और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 4 सितंबर की रात थाना कुंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि ढेलापुल के पास एक युवक सड़क हादसे में घायल हो गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सचिन कुमार चौहान पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, बिजनौर के रूप हुई। प्रारंभिक जांच में मामला सड़क हादसा प्रतीत हुआ, लेकिन घटनास्थल की बारीकी से जांच और साक्ष्यों ने पुलिस को शक में डाल दिया। संदेह तब और गहरा गया जब 5 सितंबर को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर से छर्रे बरामद हुए। इससे साफ हो गया कि सचिन की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं बल्कि गोली मारकर की गई हत्या से हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:- यहां विद्यालय परिसर में घुसा जंगली सूअर, छात्रा सहित दो अध्यापक घायल

इस ब्लाइंड मर्डर के खुलासे को एसएसपी ने तीन विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास के मार्गों तक 450 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मृतक के परिचितों से पूछताछ की और संदिग्धों पर नजर रखी। जांच की कड़ियां जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी और सोनू वर्मा तक जा पहुंचीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्र के उद्धार के लिए दी वित्तीय सहायता देखें, पूरी रिपोर्ट....

8सितंबर को पुलिस टीम ने बैलपड़ाव, रामनगर से जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सतविंदर सिंह निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने साले सोनू वर्मा पुत्र जगदीश शरण वर्मा, निवासी मोहल्ला लाहोरियान के साथ मिलकर सचिन की हत्या की है।इसके बाद 9 सितंबर को पुलिस ने सोनू वर्मा को काशीपुर बाईपास से दबोच लिया और दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और स्कूटी (यूके 06 डब्ल्यू 3165) बरामद कर लिए।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनू वर्मा का मृतक सचिन की पत्नी से प्रेम संबंध था। सचिन इन संबंधों का विरोध करता था और पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। इससे खफा सोनू ने अपने जीजा जसप्रीत से कहा कि वह सचिन को रास्ते से हटाना चाहता है, ताकि अपनी प्रेमिका के साथ रह सके। साजिश के तहत जसप्रीत ने मोटरसाइकिल गिरवी रखने का बहाना बनाकर सचिन को ढेलापुल बुलाया और मौका देखकर सोनू और जसप्रीत ने मिलकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी और दहेज उत्पीड़न जैसे 8 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से दोनों राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। वहीं सोनू वर्मा आशिक मिजाज प्रवृत्ति का शख्स है। मृतक की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसके घर में कलह बढ़ गई और उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। इसी प्रतिशोध और जुनून में उसने सचिन को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।

सम्बंधित खबरें