
ऋषिकेश। बारात की खुशियाँ मातम में बदल गईं जब श्यामपुर क्षेत्र के पांच युवकों की स्कॉर्पियो देर रात गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना देर रात गूलर–पावकी देवी मार्ग पर कुंडिया गांव के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला से एक बारात नरेंद्रनगर ब्लॉक के नाई गांव गई थी। बारात में शामिल पांच युवक स्कॉर्पियो (UK07 AC 3409) से जा रहे थे। रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद वाहन में सवार एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कर दुर्घटना की सूचना दी और लोकेशन भी भेजी, लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और मृतकों के शव पुलिस को सौंपे।
मृतकों की पहचान
- विमल कंडियाल, पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कंडियाल, उम्र 31 वर्ष
- राहुल कलूड़ा, पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलूड़ा, उम्र 23 वर्ष
- आशीष कलूड़ा, पुत्र श्री राजकुमार कलूड़ा, उम्र 26 वर्ष
(तीनों निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश)
गंभीर रूप से घायल
- निखिल रमोला, पुत्र श्री अनिल रमोला, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश
- तनुज पुंडीर, उम्र 26 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश
दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाई दूज से ठीक पहले हुए इस हादसे ने पूरे श्यामपुर क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। शादी की रौनक के बीच हुई इस त्रासदी ने तीन घरों की खुशियाँ मातम में बदल दीं और पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया।











