उत्तराखण्ड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरलोड डंपर के चपेट में आया 12वीं छात्र, मौके पर मौत, जाने पूरा मामला

देहरादून – राजधानी के आईटी पार्क चौकी क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मालदेवता मार्ग पर बजरी से भरा ओवरलोड डंपर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार 12वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

उक्त घटना बुधवार दोपहर गैस प्लांट के पास की है, जहां सड़क पर तीव्र ढलान होने के कारण बजरी से भरा डंपर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। उसी दौरान स्कूटी पर जा रहा 18 वर्षीय छात्र निमिश शर्मा, निवासी कैनाल रोड स्थित कंडोली, उसकी चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां अधिवेशन 11 अक्टूबर को, जिलेभर की समितियाँ होगी शामिल

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। डंपर का वजन और ढलान के कारण शव नीचे फंस गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पास में काम कर रही एक क्रेन को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद डंपर को उठाकर छात्र का शव बाहर निकाला जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर:- सिडकुल कंपनी में कार्यरत, पिथौरागढ़ निवासी युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

सूचना पर राजपुर थाने के एसएसआई विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां अधिवेशन 11 अक्टूबर को, जिलेभर की समितियाँ होगी शामिल

वहीं, एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक शव को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे से मृतक छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें