हल्द्वानी: बनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में पहुँची पुलिस टीम, जाने पूरा मामला…. देखें वीडियो

पुलिस प्रशासन की मजबूत एवं प्रभावी उपस्थिति को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज बनभूलपुरा क्षेत्र में नवीन थाने के निर्माण की औपचारिक शुरुआत की गई। आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल एवं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर थाने के निर्माण कार्य की नींव रखी।

यह पहल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विगत वर्ष की गई उस घोषणा के अनुपालन में की गई है, जिसमें बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस थाना स्थापित करने हेतु भूमि आवंटित की गई थी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड एवं जिला पुलिस प्रशासन के समन्वित प्रयासों से सभी प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रियाएं पूर्ण की गईं, और निर्माण कार्य हेतु चयनित संस्था के साथ सहयोग स्थापित करते हुए कार्य का शुभारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- बेस अस्पताल के एंबुलेंस चालक का रोडवेज स्टेशन के पास खंडहर में मिला सड़ा- गला शव, जाने पूरा मामला

इस अवसर पर आईजी कुमाऊं ने कहा कि यह थाना न केवल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था की मजबूती के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि जनता को त्वरित और प्रभावशाली पुलिस सेवा भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रभावी निगरानी रखने, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने और स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए यह थाना एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- यहां अचानक चली गोली, 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड सहित समस्त उच्चाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह थाना क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित आवश्यकता थी। इससे पुलिसिंग में आधुनिकता एवं तीव्रता आएगी, जिससे बनभूलपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी। भूमि पूजन समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- 19 वर्षीय छात्रा की फास्ट फूड खाने से दर्दनाक मौत, जाने पूरा मामला

स्रोतim

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें