बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर कारोबारी की मौत, डांस करते-करते गिरे…

बरेली में शादी की सिल्वर जुबली (25 वीं सालगिरह) की पार्टी के दौरान पत्नी संग स्टेज पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत हो गई। इससे खुशियां मातम में बदल गईं। प्रेमनगर थाने के शाहबाद निवासी जूता व कपड़ा कारोबारी वसीम (50) की बुधवार को शादी की सिल्वर जुबली थी।

उनकी पत्नी फराह शिक्षिका हैं। वसीम ने सिल्वर जुबली धूमधाम से बनाने के लिए पीलीभीत बाइपास स्थित एक लॉन बुक किया था।

नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को कार्ड बांटकर आमंत्रित किया था। आयोजन के दौरान डिनर (रात के भोजन) की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। देर रात लॉन में हर ओर खुशी का माहौल था। वसीम और फराह को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ था। पार्टी में आए लोग जश्न में डूबे हुए थे। तमाम लोग डीजे पर डांस भी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अब ये वरिष्ठ IPS होंगे, नए सूचना आयुक्त



पार्टी में शामिल होने आए नाते-रिश्तेदारों और परिचितों के कहने पर रात 10 बजे के बाद वसीम और फराह भी स्टेज पर पहुंचे। दंपती फिल्मी गीतों पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान चार से पांच मिनट के बाद वसीम गश खाकर गिर गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया। उनके चेहरे पर पानी छिड़का गया, लेकिन कोई हरकत न होने पर उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले ही वसीम की मौत हो चुकी थी। यह पूरी वीडियो लॉन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नहीं थम रहा नट-बोल्ट चोरी का मामला, अब इस पुल के नट-बोल्ट चुरा ले गए चोर

दंपती के दो बेटों में एक एमबीबीएस का छात्र
वसीम का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा एमबीबीएस कर रहा है, जबकि छोटा बेटा पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। माता-पिता की शादी की सिल्वर जुबली पर एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा भी आया हुआ था। वसीम के भाई नदीम ने बताया कि डांस करने के दौरान वसीम स्टेज पर गिरे। इसके बाद परिवार वाले उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सिल्वर जुबली का केक भी नहीं काट सके दंपती
वसीम के भाई नदीम ने बताया कि शादी की सिल्वर जुबली को लेकर वसीम और फरार काफी खुश थे। सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने के लिए कई दिन पहले से तैयारियां की गईं। लॉन बुक करने के साथ कार्ड छवपाए कर परिचितों और नाते-रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया। वसीम ने सिल्वर जुबली के लिए खास केक भी बनवाया था, लेकिन वह केक भी नहीं काट सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- इन क्षेत्रों में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक सुबह 10 से 4 बिजली रहेगी गुल


गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द ए खाक
बृहस्पतिवार को वसीम को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में भारी संख्या में लोग उमड़े। सभी की जुबान पर इस अनहोनी का जिक्र था। वसीम की पत्नी फराह बृहस्पतिवार को भी पति की याद में बार-बार बेहोश होती रहीं। उनके छोटे बेटे का भी बुरा हाल था।

स्रोतIM

सम्बंधित खबरें