नाश्ते में नशे की गोलियां देकर पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड, और फिर……..

बिजनौर। रेलवे में टेक्नीशियन दीपक की हत्या पत्नी शिवानी ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का राजफाश कर आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल दिया गया। दो दिन की जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला ने पहले पति को नाश्ते में नींद की गोलियां दी। इसके बाद उसका गला घोंट दिया। उसका कहना है कि पति उसके चरित्र पर शक और मारपीट करता था। इसके अलावा अपने स्वजन के साथ घर पर ही रखने की जिद कर रहा था। इसी खुन्नस में उसने अपने पति का अपने हाथों से गला घोंट दिया।

हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। वह नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्शनगर में पत्नी शिवानी और छह महीने के बेटे के किराए के मकान में साथ रह रहा था। चार अप्रैल की दोपहर को उसकी पत्नी शिवानी ने गला दबाकर हत्या कर दी और हार्ट अटैक का शोर मचाते हुए पहले पूजा अस्पताल और फिर बिजनौर में मेडिकल कालेज अस्पताल में शव को ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआ पुलिस ने अवैध शराब के साथ बिन्दुखत्ता निवासी एक तस्कर को किया गिरफ्तार.....

मृतक के भाई मुकुल की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो मामला गला दबाकर हत्या का निकला। मृतक के भाई मुकुल ने शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी शिवानी को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन तक जांच और पूछताछ के बाद सोमवार को महिला को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जांच में दीपक की हत्या के मामले में अभी किसी और की भूमिका सामने नहीं आई है। शिवानी ने अकेले ही हत्या की है। पूछताछ में सामने आया कि एक माह पहले वह आदर्शनगर में किराए पर रहने के लिए आए थे। दीपक पत्नी के चरित्र पर शक करता था और शिवानी पर अपने स्वजन के साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। कई बार दंपती में झगड़ा भी हुआ। आए दिन होने वाले झगड़ों से शिवानी पति से काफी नाराज थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राशन कार्डों के सत्यापन अभियान में 10 राशन कार्ड धारक पाए गए अपात्र, नियमानुसार की जाएगी कार्यवाही

शुक्रवार सुबह दीपक लगातार दो शिफ्ट की ड्यूटी कर कमरे पर आया था। सुबह करीब 11 बजे शिवानी ने नाश्ते में मखाने और अन्य खाने-पीने की चीजों में नशे की चार गोलियां मिला दी थी। दीपक के बेसुध होने पर शिवानी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद मकान मालिक और ममेरे देवर शुभम को दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी। एएसपी सिटी ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया कि अकेली शिवानी ने अकेली ही हत्या की है।विवेचना चल रही है। कोई ओर तथ्य सामने आते हैं। उन्हें भी शामिल किया जाएगा।

दीपक के स्वजन का पुलिस कार्यालय पर हंगामा

दीपक हत्याकांड को लेकर स्वजन सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। महिलाओं ने हंगामा करते हुए हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतक के भाई मुकुल का आरोप है कि हत्या में शिवानी के साथ अन्य लोग भी शामिल रहे है। वह अकेले हत्या नहीं कर सकती है। दीपक शरीर में काफी मजबूत था। बीएसएसफ में जवान रह चुका है। इसलिए शिवानी और पुलिस की कहानी गले नहीं उतर रही है। मुकुल का कहना है कि दीपक ने सवा साल पहले उसके साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही उसका व्यवहार बदला हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के इन अलग-अलग जिलों से नाबालिक छात्राएं हुईं लापता, एक्शन में आई पुलिस

वीडियो में हो रही है गाली-गालौज

पुलिस को शिवानी के मोबाइल में 40 सेकेंड का एक वीडियो मिला है। वीडियो में सिर्फ आवाज आ रही है। वीडियो में उनका बेटा रो रहा है और दोनों में गाली-गालौज हो रही है। इसमें सिर्फ दंपती की आवाज आ रही है। पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में संकलन किया है।

स्रोतIM

सम्बंधित खबरें