दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक की लापरवाही से तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत, छह लोग घायल

दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई थाना क्षेत्र के छोटा रामपुर में शुक्रवार सुबह एक निजी कंपनी के बस चालक की लापरवाही से तीन वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई। बस के पीछे आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर सीधा ई-रिक्शा से भिड़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में नहीं रुक रहा दुर्घटनाओं का ग्राफ, देहरादून,पंतनगर के बाद अब यहां हुआ भीषण सड़क हादसा

इस बीच एक कार भी दोनों वाहनों से आकर टकरा गई, जिससे ई रिक्शा और पिकअप में बैठे छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने घायलों का उपचार चल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों को लेकर धाकड़ धामी हुए सख्त, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सम्बंधित खबरें