Ad

आज रात्रि हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रहेगा वर्जित, देखें पूरी अपडेट

आज दिनांक 26.05.2025 (सोमवार) की देर रात्रि 02.00 बजे से 27.05.2025 (मंगलवार) की प्रातः 09 बजे तक हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

माह दिसम्बर 2024 को थाना भीमताल क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 48 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पुरस्कार

उक्त दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को निकालने का कार्य रोडवेज कर्म० गणो ‌द्वारा *आज दिनांक 26.05.2025 की देर रात्रि 02.00 बजे से 27.05.2025 की प्रातः 09 बजे तक किया जायेगा* जिस कारण *आज देर रात्रि 02:00 बजे से 27.05.2025 की प्रात: 09.00 बजे तक हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।*

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, बारात से लौटते वक्त स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत, दो घायल

अल्मोडा, भवाली, पिथौरागढ़ से काठगोदाम हल्द्‌वानी को जाने वाला समस्त यातायात भवाली-मस्जिद तिराहा- ज्योलीकोट होकर अपने गंतव्य को जायेगा तथा हल्द्‌वानी काठगोदाम से पहाड़ को जाने वाला समस्त यातायात, भीमताल तिराहा काठगोदाम से ज्योलीकोट, बीरभ‌ट्टी, मस्जिद तिराहा भवाली होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

सम्बंधित खबरें