Ad

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधक को दिए सख्त निर्देश….जाने..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। सीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी तंत्र हर समय तैयार रहें और संवेदनशील इलाकों में जन-जीवन की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं।

सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित जिलों को राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने सड़कों और अन्य आवश्यक सुविधाओं की त्वरित बहाली पर जोर दिया। उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी क्षेत्र में मलबा हटाकर उसे सुरक्षित स्थानों पर डंप करने के निर्देश दिए, ताकि दोबारा बारिश होने पर नदी में अवरोध न बने।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराध पर नकेल: कालाढूंगी व लालकुआ में जुआ अड्डे ध्वस्त, लाखों की नकदी बरामद

उन्होंने कहा कि बारिश कम होने के बाद चारधाम यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और साथ ही त्योहारी सीजन भी आने वाला है। ऐसे में समय रहते सड़कों की मरम्मत और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। लोक निर्माण विभाग को टेंडर जैसी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज़:- लालकुआँ में भारी वाहन की एंट्री v/s नो एंट्री को लेकर मचा महासंग्राम, देखें रिपोर्ट:-

सीएम ने अवरुद्ध सड़कों को खोलने, बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करने और घायल पशुओं के इलाज की दिशा में तेजी से कदम उठाने को कहा। पशुपालन विभाग को सभी गांवों में डॉक्टरों की टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय टीम ने नैनीताल में आपदा से हुई क्षति का किया विस्तृत मूल्यांकन, देखें रिपोर्ट.....

उन्होंने नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। जलस्तर बढ़ने की स्थिति में तुरंत प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। बांधों को लेकर सिंचाई विभाग को हर समय चौकसी बरतने और जरूरत पड़ने पर समय से पानी छोड़े जाने की सूचना जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें