देवभूमि: कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट, जाने पूरा मामला

उधम सिंह नगर: जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटा हैवान बन बैठा। बुधवार रात मोहनपुर नंबर एक गांव में 55 वर्षीय गुरपद विश्वास का अपने मंझले बेटे कन्हई विश्वास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, पिता की मौत पुत्री घायल

बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। झगड़े के दौरान पहले पिता गुरपद ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से बेटे कन्हई पर वार कर दिया। इसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर पिता के सिर और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  तो इस वजह से हल्द्वानी में सिटी बसों का संचालन हुआ स्थगित

गंभीर रूप से घायल गुरपद विश्वास को पहले गदरपुर और फिर हल्द्वानी ले जाया गया….जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे कन्हई विश्वास को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि के सरकारी और अर्धसरकारी विद्यालयों में सुबह प्रार्थना के समय पढ़े जाएंगे इस धार्मिक ग्रंथ के श्लोक

परिवार के बीच मामूली झगड़े का इतना खौफनाक अंजाम होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें