Ad

कोहरा और सूखी ठंड कर रही परेशान, हवाई यातायात प्रभावित, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक ठंड का कहर जारी है। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी देहरादून में आज दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं बादल छाने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। मसूरी में हालांकि मौसम साफ है, लेकिन तापमान में गिरावट होने से ठंड में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूटा, बाल-बाल बचे यात्री — कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नज़ारा

12 जनवरी से बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी। 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- तहसील दिवस में गूंजा सुभाष नगर का दर्द — अधूरी पाइपलाइन से परेशान लोग

देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात हुआ प्रभावित
आज सुबह से ही छाए घने कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ाने प्रभावित प्रभावित हुईं। सुबह सबसे पहले इंडिगो अहमदाबाद वाली फ्लाइट 7: 55 बजे पहुंचती है, लेकिन खराब मौसम के कारण इस फ्लाइट का समय बदलकर सुबह 10: 50 कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- डा. अनिल कपूर डब्बू ने किया विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी को नमन — हल्द्वानी मंडी परिसर में प्रतिमा अनावरण और पार्क का उद्घाटन

एयर इंडिया की दिल्ली वाली फ्लाइट सुबह 8:00 के स्थान पर 9:53 पर एयरपोर्ट पहुंची। वहीं, इंडिगो दिल्ली की फ्लाइट सुबह 9 बजे के स्थान पर 10 बजे के बाद ही एयरपोर्ट पर पहुंची। दोपहर 3: 20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की उड़ान को रद्द कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें