उत्तराखंड- यहां महिला की हरकत से सहमे राहगीर, आते जाते वाहनों पर मारती रही झपट्टा, देखें वायरल वीडियो

हरिद्वार में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां हाईवे पर जितनी गाड़ियां पहुंची सभी को वह सामने खड़े होकर रोकती रही। जो नहीं रुका उस पर वह झपट्टा मारते दिखी। इस पूरी हरकत को रोड किनारे खड़े लोग कैमरे में कैद करते गए।

शुक्रवार को एक महिला की हरकतों से राहगीर वाहन चालक सहम गए। हादसा होने से तो बचा, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि महिला नशे में है या मानसिक संतुलन खो चुकी है। हालत यह रही कि हरिद्वार देहरादून मार्ग पर वह प्रत्येक वाहन पर झपट्टे मारती रही। इस बीच कई बार हादसा होने से बचा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:- बिन्दुखत्ता ग्रामीण वासियों ने तहसील पहुँचकर रजिस्टर कानूनगो के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी, जाने पूरा मामला

एक ट्रैफिक पुलिस का जवान स्कूटी लेकर पहुंचा तो उसके सामने खड़ी होकर वह सीधे स्कूटी पर सवार हो गई। पुलिस कर्मी महिला को बीच हाईवे से लेकर आगे बढ़ा तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। देर शाम एक वीडियो सामने आई। इसमें पंतदीप पार्किंग के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला सीधे हाईवे पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:- 19 वर्षीय छात्रा की फास्ट फूड खाने से दर्दनाक मौत, जाने पूरा मामला

मानसिक रूप से असंतुलित
डिवाइडर किनारे लोग उसे मना करते रहे बावजूद इसके वह नहीं मानी। इस बीच जितनी गाड़ियां पहुंची सभी को वह सामने खड़े होकर रोकती रही। जो नहीं रुका उस पर वह झपट्टा मारते दिखी। इस पूरी हरकत को रोड किनारे खड़े लोग कैमरे में कैद करते गए।

महिला ने हाथ में पत्थर उठाकर एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को रोक लिया। उसके रुकते ही वह सीधे स्कूटी पर सवार हो गई। मामले की नजाकत को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी स्कूटी पर बैठाकर आगे निकला, तब जाकर हाईवे का आवागमन सुचारु हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल की गुणवत्ता हमारी पहचान, इसे हर घर तक पहुंचाने का लिया है संकल्प:- मुकेश बोरा अध्यक्ष, दुग्ध संघ, लालकुआं

इस पूरी हरकत के दौरान महिला को कोई नशे में बता रहा था, तो कुछ लोग उसे मानसिक रूप से असंतुलित बता रहे थे। फिलहाल पुलिस यदि उसकी जांच कराएगी तो मामला निकलकर सामने आएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें