
देहरादून – राज्य सरकार ने पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। अब उन्हें सातवें वेतनमान के तहत देय महंगाई राहत (DA) में 3% की अतिरिक्त बढ़ोतरी मिलेगी। इसके बाद पेंशनरों को अब 55% के स्थान पर 58% महंगाई राहत दी जाएगी।
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों पेंशनरों को सीधा आर्थिक लाभ होगा।
वित्त विभाग के अनुसार, यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा और इसे पेंशन व पारिवारिक पेंशन के मासिक भुगतान में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में भी तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। अब पेंशनरों को समान लाभ देने के इस निर्णय को एक लोक-हितैषी और संवेदनशील कदम माना जा रहा है।











