आईएसबीटी परिसर में किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में एसआईटी का गठन

देहरादून। देहरादून के आईएसबीटी परिसर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसएसपी अजय सिंह ने इस घटना की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने की आत्महत्या, न्याय नहीं मिला तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, जाने क्या है पूरा मामला:-

12-13 अगस्त की दरमियानी रात आईएसबीटी परिसर के भीतर रोडवेज बस में नाबालिग से रोडवेज और अनुबंधित बसों के डॉक्टर-कंडक्टरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस जघन्य अपराध में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद निवासी पीड़िता रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से देहरादून तक आई थी। जांच दल बस रवानगी से लेकर बीच के स्टॉपेज की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेगा। रास्ते में बस के ठहराव वाले ढाबों और देहरादून आईएसबीटी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
एसआईटी में पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर केके लुंठी, प्रभारी एसओजी नगर शंकर सिंह बिष्ट, महिला दरोगा ज्योति कन्याल, विनयता चौहान, फील्ड यूनिट से आशीष कुमार।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने की आत्महत्या, न्याय नहीं मिला तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, जाने क्या है पूरा मामला:-

सम्बंधित खबरें